एंटी रोमियो टीम में तैनात महिला पुलिसकर्मी को देख मनचले ने गाया गाना

0
15066







हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक मनचले ने सादे कपड़ों में तैनात महिला पुलिसकर्मी को देखकर गाना शुरू कर दिया। जैसे ही महिला पुलिसकर्मी मनचले की ओर बढ़ी तो वह भाग खड़ा हुआ। महिला पुलिसकर्मी ने भी दौड़ लगा दी और मनचले को पकड़ कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल मामला शुक्रवार का है जब जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के बस अड्डे के पास मनचलों की धरपकड़ के लिए एंटी रोमियो टीम की महिला कॉन्स्टेबल को तैनात किया गया। इसी बीच मनचले ने महिला पुलिसकर्मी को देखकर ‘सोनी दे नखरे’ गाना शुरू कर दिया। सादी वर्दी में तैनात महिला पुलिसकर्मी जैसे ही मनचले की ओर बढ़ी तो वह भागने लगा। पीछा कर महिला पुलिसकर्मी ने उसे दबोच लिया और हवालात की हवा खिलाई। पुलिस ने राहुल निवासी प्रह्लाद नगर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

जूतों पर 40% तक की छूट: 9719918531, 8218182274




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here