हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मानव सेवा मिशन ने श्री सनातन धर्म सभा पंजीकृत हापुड़ को शव यात्रा वाहन के लिए पांच लाख की धनराशि चेक के माध्यम से दी है। इस संबंध में 6 अप्रैल को मानव सेवा मिशन की बैठक आहूत हुई जिसमें 5 लाख की धनराशि देने का फैसला लिया गया। शुक्रवार को शव यात्रा वाहन के लिए चेक के माध्यम से पांच लाख की धनराशि श्री सनातन धर्म सभा पंजीकृत हापुड़ को दी गई।
Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854
