ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र स्थित रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार में कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
मामला शनिवार की रात का है जब देहात क्षेत्र के रेलवे फाटक नंबर-38 एलएन रोड भीम नगर के पास कोटला सादात न्यू पानी की टंकी के समीप फाटक पर एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची उसने शव की पहचान सुल्तान पुत्र नफीस निवासी मोती कॉलोनी हापुड़ के रूप में की है जिन्होंने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। जानकारी मिलने पर परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट गया।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
