स्वच्छता से ही मनुष्य स्वस्थ्य रह सकता है ;बेसिक शिक्षा अधिकारी
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): प्राथमिक विद्यालय नवादा,हापुड़ में शनिवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी रितु तोमर ने सुबह ही औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में विद्यालय सुव्यवस्थित रूप से संचालित होता हुआ पाया गया।इसके बाद बच्चों की निपुणता की जांच की गई।जिसके लिए विद्यालय के प्रयासों को सराहा गया।
इसके अतिरिक्त विद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है जो 1 सितंबर से 15 सितंबर तक चलेगा।जिसके अंतर्गत प्रतिदिन की अलग-अलग गतिविधियां कराई जाती हैं।
शनिवार को द्वितीय दिवस पर “स्वच्छता जागरूकता दिवस”के अंतर्गत विद्यालय परिवार द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के सम्मुख डॉ. रेणु देवी के निर्देशन में एक पपेट शो का आयोजन किया गया।इस पपेट शो में सभी बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
इस कार्यक्रम के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बच्चों व विद्यालय स्टाफ़ की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका विशाखा, डॉ. रेणु देवी व श्रीमती उर्वशी उपस्थित रहीं।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878