यूपी के जनपद हापुड़ में जिला बार के अधिवक्ता ने कोरोना (Corona) संक्रमण से बचने के लिए जंगल मे जाकर अपना आशियाना बनाया है। यहां अधिवक्ता (Advocate) मुकुल त्यागी (Mukul Tyagi) अपने बेटे के साथ कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए पेड़ पर अपना आशियाना बनाकर रह रहे हैं। ट्री हाउस (Tree House) में रहकर मुकुल त्यागी को वातानुकूलित वायु भी मिल रही है। साथ ही मुकुल त्यागी उसी ट्री हाउस में सोते भी है।
बता दे कि गांव असौड़ा के रहने वाले मुकुल त्यागी हापुड़ में जिला बार के अधिवक्ता हैं और इन दिनों कोरोना वायरस के कारण कोर्ट कचहरी भी बंद चल रही है जिस कारण अधिवक्ता मुकुल त्यागी भी अपने घर पर ही थे। लेकिन घर पर उनका मन नहीं लग रहा था तो वो पास के ही जंगल में चले गए और वहां जाकर उन्होंने दो दिन तक मेहनत की और एक पेड़ पर लकड़ियों की सहायता से एक ट्री हाउस बना लिया।
जहां दुनिया कोरोना से परेशान है वहीं मुकुल राहत भरी ज़िंदगी जी रहे हैं।























