Friday, April 25, 2025
Google search engine
HomeGarhmukteshwar News || गढ़मुक्तेश्वर न्यूज़मामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने...

मामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा









मामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव अठसैनी में स्थित हाईवे किनारे मामा यादव होटल पर खाना खाने गए एक ग्राहक ने आरोप लगाया है कि खाने से बदबू आ रही थी। जब उसने रसोई में जाकर देखा तो सब्जी खुले में रखी हुई थी जिसमें कीड़े भी चल रहे थे। जब ग्राहक ने इसका विरोध किया तो पीड़ित मनोज के साथ मामा यादव के होटल का मालिक कुलदीप मारपीट पर उतर आया और उसने अपने साथियों के साथ उसके साथ मार पिटाई की। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने ढाबा संचालक कुलदीप और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गढ़ के मोहल्ला आदर्श नगर निवासी मनोज कुमार ने बताया कि 27 अप्रैल की रात करीब 8:00 बजे वह गांव अठसैनी के पास हाईवे किनारे स्थित मामा यादव ढाबे पर खाना खाने के लिए गया था। खाने के दौरान सब्जी से बदबू आ रही थी जिसके बाद उसने देखा कि रसोई में सब्जी खुले में रखी हुई है जिसमें कीड़े भी गिरे हुए थे। इसके बाद उसने विरोध किया तो ढाबा संचालक कुलदीप और उसके तीन साथियों ने उसके साथ अभद्रता शुरू कर दी और हाथापाई की। जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर ढाबा संचालक कुलदीप और उसके साथी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

ये भी पढ़ेःहापुड़ के ओयो होटल बने अय्याशी का अड्डा

हापुड़ के ओयो होटल बने अय्याशी का अड्डा

एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065




RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!