सरकार द्वारा संचालित लाभार्थी परक योजनाओं में कैंप लगाकर लोगों को करें जागरूक: सांसद











सरकार द्वारा संचालित लाभार्थी परक योजनाओं में कैंप लगाकर लोगों को करें जागरूक: सांसद
हापुड़,सूवि(ehapurnews.com): जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक विकास भवन सभागार में सांसद लोकसभा क्षेत्र अमरोहा कुंवर सिंह तंवर की अध्यक्षता मे शनिवार को सम्पन्न हुई।
सर्वप्रथम गत बैठक की अनुपालन आख्या से मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम द्वारा सांसद को अवगत कराया। दिशा बैठक के दौरान दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, राष्ट्रीय समाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रमीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना, दीन दयाल उपाध्याय विद्युत योजना, मृदा स्वस्थ कार्ड, अमृत योजना तथा अन्य योजनाओ की समीक्षा पर सांसद ने सभी अधिकारियो से योजनाओं को निर्धारित अवधि मे पूर्ण करने के निर्देश दिया। उन्होने कहा कि जिन योजनाओ को शासन से स्वीकृति प्राप्त है उसके लोकार्पण और शिलान्यास करने से पूर्व जनपद के प्रतिनिधियों को जानकारी अवश्य दी जाए।
सांसद द्वारा सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित लाभार्थी परक की योजनाओं में कैंप लगाकर लोगों को योजनाओं से जागरूक करें ।उन्होंने जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत जो भी कार्य किया जा रहे हैं उसकी जानकारी संबंधित विधायक को अवश्य दी जाए तथा जो भी कार्य किया जा रहा है वह मानक के अनुरूप होना चाहिए पाइपलाइन कार्य के दौरान जो भी सड़के क्षतिग्रस्त होती हैं उन सभी सड़कों का मरम्मत कार्य भी किया जाए l साथ ही जनपद में जो भी टंकी बंद पड़ी है उनको भी जल्द से जल्द शुरू करने की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें l इसके लिए अधिशासी अभियंता जल विभाग को निर्देशित किया गया l प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत जो भी कार्य संचालित थे वह पूर्ण कर दिए गए हैं l अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद द्वारा सांसद को अवगत कराया गया कि स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत जनपद की सभी नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायत में पिंक शौचालयो का निर्माण करा दिया गया है l बैठक में विधायक सदर द्वारा सांसद को अवगत कराया गया कि जनपद के अधिकतम मोहल्ले में सीवर की लाइन बिछाई जानी अति आवश्यक है इस पर माननीय सांसद द्वारा संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि विधायक सदर से समन्वय बनाते हुए जिन मोहल्ले में सीवर की लाइन डाली जानी है उन जगहों का निरीक्षण करते हुए कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें l प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत जनपद को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत प्रशिक्षण प्राप्त कर दिया गया है। संसद द्वारा कृषि विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद के समस्त तहसील, ब्लॉकों में केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजना के अंतर्गत खोले गए किसान कॉल सेंटर टोल फ्री नंबर को सभी स्थानो पर लिखवा दिया जाए, जिससे किसानों को कृषि संबंधित समस्या में सहायता प्राप्त हो सके। सांसद को अवगत कराया गया कि जनपद में कुल 12 जन औषधि केंद्र संचालित है। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में औषधी केंद्रो की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए जिसके लिए अधिक से अधिक आवेदन हेतु लोगों को जागरूक करें । सांसद ने सामुदायिक शौचालय मे साफ सफाई, पानी तथा अन्य व्यवस्था के लिए अधिशासी अधिकारी हापुड़/पिलखुवा से फिजिकल वेरिफिकेसन करके अवगत कराने को कहा। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान पूर्ण योजनाओं की सूची उपलब्ध कराने, कार्यो मे तेजी लाने एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिये।
सांसद ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वन पर कृषि अधिकारी को निर्देश दिए गए की जनपद के शत प्रतिशत किसानों का पंजीकरण कराया जाए जिससे फसल बीमा योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित किया जा सके। उन्होने किसानो के मध्य मृदा स्वस्थ जागरूकता बढाने को कहा जिससे फसल इनपुट कम और आउटपुट अधिक हो। मा0 सांसद ने सीएमओ को निर्देश दिए की बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा जो भी स्वास्थ्य से संबंधित समस्याएं रखी गई है उनका जल्द से जल्द निस्तारण करने की कार्य योजना बनाई जाए। सांसद ने सभी अधिकारी से अपने अपने विभाग के तहत कराये जा रहे कार्यो की जानकारी सम्बंधी विधायक को देने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी शासन द्वारा संचालित योजनाओं में पात्र लाभार्थी को लाभ अवश्य प्राप्त हो कोई भी लाभार्थी लाभ से वंचित ना हो इसका विशेष ध्यान रखें।
जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने कहा कि सभी अधिकारीगण अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं को सांसद के द्वारा प्राप्त निर्देशन में काम करें तथा उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरे साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों से जनसुनवाई में अधिक से अधिक समय तक बैठने तथा शिकायतकर्ता की बातों को गंभीरतापूर्वक लेने के लिए कहा।
बैठक के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नगर, विधायक सदर विजयपाल,विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया, विधायक धौलाना धर्मेश सिंह तोमर जनप्रतिनिधिगण, पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जुगल बैकरी से खरीदें बेकरी बिस्कुट, केक, पेस्ट्री, मिल्क ब्रेड, बर्गर, कुलचे आदि: 9897892601




  • Related Posts

    मेकअप कराओ और चांदी का सिक्का फ्री ले जाओ: 7417707350

    🔊 Listen to this हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ के शिवपुरी में गणेश मंडप के पास मां माया इंटरप्राइजेज के बराबर में खुला गया है रिद्धिमा मेकओवर… जहां सभी प्रकार का मेकअप,…

    Read more

    शिक्षणेतर संघ ने डीआईओएस को स्मृति चिन्ह भेंट किया

    🔊 Listen to this शिक्षणेतर संघ ने डीआईओएस को स्मृति चिन्ह भेंट किया हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ ने जिला विद्यालय निरीक्षक डा. श्वेता पूठिया की कार्यप्रणाली…

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    मेकअप कराओ और चांदी का सिक्का फ्री ले जाओ: 7417707350

    मेकअप कराओ और चांदी का सिक्का फ्री ले जाओ: 7417707350

    शिक्षणेतर संघ ने डीआईओएस को स्मृति चिन्ह भेंट किया

    शिक्षणेतर संघ ने डीआईओएस को स्मृति चिन्ह भेंट किया

    बिजली के खंभे से टकराई कार, सीसीटीवी में कैद घटना

    बिजली के खंभे से टकराई कार, सीसीटीवी में कैद घटना

    श्री हनुमान जी सेवा समिति हापुड़ ने किया रोहित रिछारिया जी महाराज का सम्मान

    श्री हनुमान जी सेवा समिति हापुड़ ने किया रोहित रिछारिया जी महाराज का सम्मान

    चौकीदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस ने शव पीएम को भेजा

    चौकीदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस ने शव पीएम को भेजा

    हापुड़ देहात प्रभारी विजय कुमार गुप्ता को किया सम्मानित

    हापुड़ देहात प्रभारी विजय कुमार गुप्ता को किया सम्मानित
    error: Content is protected !!