अतुल पर अंधाधुंध फायरिंग करने के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात पुलिस ने श्यामपुर में अतुल की हत्या का प्रयास करने के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपीय अभिषेक उर्फ सैंकी पुत्र विजेंद्र निवासी श्यामपुर थाना हापुड़ देहात को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने अतुल पर हमले की साजिश रची थी।
ज्ञात हो कि मामला अक्टूबर के महीने का है जब दो हमलावरों ने गांव श्यामपुर निवासी अतुल को बाहर बुलाया था और उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। अतुल अपने घर पर था तभी बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने उसे घर से बाहर बुलाया और पता पूछने के बहाने अतुल पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी जिसके कूल्हे के पास गोली लगी थी और वह घायल हो गया था। आरोपियों ने तीन से चार राउंड फायरिंग की थी। मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181