
हापुड़, सीमन / अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के सिमरौली हनुमान मंदिर के पास एक महिंद्रा पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर दूसरी ओर पहुंच गई जिसकी चपेट में दो बाइक और एक थार गाड़ी आ गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाया और जांच शुरू कर दी। सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मामला सोमवार का है जब गढ़ से दिल्ली की ओर जा रही है एक महिंद्रा पिकप गाड़ी जैसे ही बाबूगढ़ क्षेत्र के सिमरौली हनुमान मंदिर के पास पहुंची तो चालक ने पिकअप से नियंत्रण खो दिया जिसके बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी ओर पहुंच गई जिसकी चपेट में दो बाइक और एक थार गाड़ी आ गई। इस दौरान एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी।























