हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के रेलवे पार्क में महिला पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में हिंदू नव वर्ष एवं नवरात्रि पर दीप प्रज्वलन के साथ मनाया गया। सभी बहनों ने देवी मां के भजन गाए और एक दूसरे को तिलक लगाकर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। जिला अध्यक्ष आशा सोमानी ने सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की कार्यक्रम में उपस्थित हेमलता गर्ग ने नवरात्रि का महत्व बताया। सरोज माहेश्वरी ने भजन गाए। उनका साथ पूनम ग्रोवर, आभा गोयल, सविता अग्रवाल, लता, बिल्ला, कृष्णा, सुषमा, विमला ने दिया।
GPS tracker , CCTV कैमरे लगवाने के लिए कोल करें: 8979003261, 8126293996 पर