हापुड़: लापता महेश ग्रोवर को ढूंढने की कोशिश जारी

0
966






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के मौहल्ला जवाहरगंज के निवासी महेश ग्रोवर पुत्र दुलिचंद ग्रोवर 20 अप्रैल की शाम से लापता हैं। वह घर से चैक शर्ट पिंक कलर व ग्रे रंग की पैंट पहनकर बाजार जाने के लिए निकले थे लेकिन वह तब ले घर वापस नहीं लौटे। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस ने मामले रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

बता दें कि 63 वर्षीय महेश का रंग गेहुआ, कद 5’5’’ है जो मंगलवार से लापता है। अगर किसी को भी महेश ग्रोवर के बारे में जानकारी मिले तो वह तुरंत 7417410377, 8851230380 पर संपर्क करे। पता: 2112, जवाहर गंज, निकट जिंदल मेडिकल स्टोर, हापुड़





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here