एशियन गेम्स के ट्रायल में नहीं खेल पाएंगे महावीर विनोद राणा, जानिए वजह
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): देश को कई बार विश्व स्तर पर मेडल दिलाने वाले महावीर विनोद राणा इन दिनों जैवलिन का जमकर अभ्यास कर रहे हैं। महावीर विनोद राणा जिन्होंने बिना सपोर्ट के बिना स्पॉन्सर के कई बार विश्व स्तर पर भारत को गोल्ड मेडल दिए हैं और भारत का राष्ट्रगान और तिरंगा विदेशी धरती पर लहराया है। विनोद राणा ने बताया कि उनके पास अच्छा जैवलिन नहीं है जिसके चलते वह हिस्सा नहीं ले रहे। आर्थिक तंगी के कारण यह फैसला लिया है।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838
