हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): तीर्थनगरी में मकरसंक्रांति के पवित्र पर्व पर गंगा सभा आरती समिति के द्धारा महागंगा आरती का आयोजन किया गया। उसके बाद मां गंगा में दूध की धार चढ़ाई गयी तथा गंगा तट पर खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया। वहीं कुंभ स्नान के दौरान गंगा को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए श्रद्धालुओं को समिति अध्यक्ष द्धारा शपथ ग्रहण कराई गयी कि गंगा में कूड़ा कचरा नहीं डालेंगे। गंगा सभा से कपिल नागर बताते हैं कि मकर संक्रांति के पर्व पर ब्रजघाट में खिचड़ी रेबडी का प्रसाद शायकालीन महाआरती में गंगा तट समेत पूरी तीर्थनगरी में वितरित किया जाएगा। कपिल नागर ने बताया कि कुंभ स्नान के दौरान ब्रजघाट में श्रद्धालु गंगा स्नान करने आते हैं। शाम को होने वाली गंगा आरती मकर संक्रांति पर महाआरती का आयोजन किया जाएगा।