हापुड के कैदी की मौत की मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): जिला मजिस्ट्रेट हापुड प्रेरणा शर्मा ने जिला कारागार गाजियाबाद के सिद्धदोष बन्दी इमरान पुत्र अब्दुल खालिद निवासी पुराना बाजार थाना हापुड नगर जिला हापुड की 29 जुलाई-2024 को जिला संयुक्त चिकित्सालय, संजय नगर गाजियाबाद में उपचार के दौरान हुई मृत्यु की मैजिस्ट्रीयल जॉच के आदेश दिए है और यह जांच हापुड के उप जिलाधिकारी शुभम श्री वास्तवा को सौंपी गई है।
उक्त घटना के सम्बन्ध में किसी भी अधिकारी / कर्मचारी / सामान्य जन को अपना लिखित / मौखिक साक्ष्य प्रस्तुत करना हो तो वह तीन दिन के अन्दर उप जिलाधिकारी के कार्यालय में उपस्थित होकर अपना-अपना साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते है। यदि कोई घटना के सम्बन्ध में ऑडियों / वीडियों भी प्रस्तुत करना चाहे तो वह भी प्रस्तुत कर सकते है।
वृंदावनम अमृतसरिया दा चस्का’ नए अंदाज में लेकर आए हैं चूरचूर नान व अमृतसरी छोले: 8218584166