VIDEO: नाव प्रतियोगिता के जरिए मतदान के प्रति जागरूक किया

0
115
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण के तहत मतदान होगा। इसके लिए मतदाताओं से अधिक से अधिक सख्या में मतदान करने की अपील की जा रही है। शनिवार को तीर्थ नगरी बृजघाट में मतदान जागरूकता अभियान को लेकर गंगा में नाव दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नाव दौड़ प्रतियोगिता को जिले के डीएम अनुज सिंह ने गंगा के किनारे से हरी झंडी दिखाकर नावों रवाना किया गया।
नाव दौड़ प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। डीएम अनुज सिंह, एसडीएम अरविंद द्विवेदी समेत सभी ने लोगों से वोट डालने की अपील की। डीएम अनुज सिंह ने बताया कि आने वाली 10 फरवरी को लोकतंत्र के इस महापर्व में मताधिकार का इस्तेमाल जरुर करें। उन्होंने जिले में लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की गई।

कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288