हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव शरीफपुर में खादी ग्रामोद्योग के कारखाने में कताई बुनाई की मशीन और चरखे चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गाजियाबाद के कवि नगर निवासी अनुराग कौशिक ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उनका पैतृक गांव शरीफपुर है लेकिन वह अधिकतर गाज़ियाबाद में रहते हैं। गांव के जंगल के पास उनका जनता खादी ग्रामोद्योग समिति का कारखाना लगा हुआ है। उनके पिता की 2021 में मृत्यु हो गई थी जिसके बाद से कारखाना बंद पड़ा है। 1 अक्टूबर की रात चोरों ने कारखाने में घुसकर वहां से कटाई बुनाई की मशीन और चरखा चुरा लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
