हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : मां आद्यशक्ति श्री चंडी जी पालकी सेवा समिति हापुड़ की अगुवाई में नवरात्रों के प्रथम दिन शनिवार को हापुड़ में श्री चंडी जी की पालकी की शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली गई। यह शोभा यात्रा प्रतिदिन के विभिन्न इलाकों से 10 अप्रैल तक निकाली जाएगी।
समिति के संस्थापक व पदाधिकारी तथा मां चंडी भक्त शनिवार की भोर में श्री चंडी मंदिर परिसर में एकत्र हुए, जहां समिति के संस्थापक रवींद्र पोपट ने श्री चंडी जी की पालकी का पूजन कराया और फिर भक्तों ने पालकी को कंधे पर उठाकर चंडी मैया की जय के साथ नृत्य किया।
मां चंडी भक्त पालकी लेकर मां का गुणगान करते हुए हापुड़ के मौहल्ला जगन्नाथपुरी, देवीपुरा, नवज्योति कालोनी व धनश्यामपुरा पहुंचे, जहां भक्तों ने मां चंडी जी की पालकी का पूजन क र परिवार में सुख स्मृद्धि का आशीर्वाद मांगा और विश्व शांति स्थापना की कामना की। मां चंडी की पालकी नगर के जिस भी मार्ग से गुजरी भक्तों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इलाका मां चंडी के जयकारों से गूंज उठा। नगर भ्रमण के बाद पालकी ने श्री चंडी मंदिर पर विश्राम किया। पालकी शोभा यात्रा में समिति के संस्थापक रवींद्र पोपट, अखिल कुमार, महेश ट्याला, अनुज कुमार, भोले, नवीन कुमार, आनंद प्रकाश थे।