हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के विभिन्न गांव में लंपी वायरस लगातार बढ़ता जा रहा है. अब जिले के 31 गांव में यह रोग पशुओं में फैल गया है जहां 130 पशु अभी तक इसकी चपेट में आ चुके हैं जिनमे से 90 का उपचार चल रहा है जबकि 40 पशु पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं.
गांव नान, ब्रजनाथपुर, श्यामपुर, शुकरामपुर, धनपुरा, सबली, ददायरा, मलकपुर, बुकलाना, इकलैडी, बझेड़ा खुर्द, सपनावत, डिवाइ, शरीकपुर, सिलारपुर, मुक्तेश्वरा, मतनौरा, अटूटा, औरंगाबाद समेत कुल मिलाकर 31 गांवों में यह बीमारी फैल चुकी है.
Brainwaves Internation School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606
