VIDEO: दूध से नहीं फैलता लंपी रोग : सीएमओ

0
91
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के गांव भोगापुर में बच्चों में एक अजीब सी बीमारी हो रही है जिसमें उनके शरीर पर गांठे निकल रही हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने गांव में शिविर लगाया और जांच में जुट गई। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों ने लंपी रोग से संक्रमित पशुओं का दूध पिया है जिसके बाद से यह बीमारी हुई है। हालांकि जनपद हापुड़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील त्यागी ने कहा कि लंपी रोग दूध के जरिए नहीं फैलता।
वहीं गांव के लोगों से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि बच्चों के शरीर पर गांठ हो रही है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगा कर जांच शुरू कर दी है।
सीएमओ डॉ सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि टमैटो फ्लू नामक रोग से मिलते जुलते लक्षण बच्चों में दिख रहे हैं। ऐसे में इलाज के साथ-साथ साफ-सफाई पर भी ध्यान देने की जरूरत है।