हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के व्यापारी ने बताया कि उसके करीब 2.41 लाख रुपए लखनऊ के एक व्यापारी ने हड़प लिए जिसने माल तो मंगवा लिया लेकिन पैसे नहीं चुकाए। पीड़ित ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव उपेड़ा निवासी अजय कुमार ने बताया कि वह केमिकल का कच्चा माल बेचने का काम करता है। लखनऊ तहसील बक्शी क्षेत्र के कमलकाबाद का एक व्यक्ति फाइबर शीट बनाने का काम करता है। कुछ दिन पहले आरोपी ने पीड़ित से कुछ माल अपनी फर्म पर मंगवाया था। 25 मई 2023 को पीड़ित व्यापारी ने 2.41 लाख का माल भेज दिया। जब रुपए मांगे तो रुपए नहीं दिए। पीड़ित ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
ऑनलाइन गैजेट, होम डेकोर, स्टेशनरी आदि खरीदने के लिए कॉल करें: 9837477500 पर