
लॉटरी कारोबारी रजनीश अग्रवाल के सामने कई मुकदमे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में लॉटरी कारोबारी को लेकर चर्चा में आए बर्तन कारोबारी रजनीश अग्रवाल अभी भी कई मुकदमों का सामना कर रहे हैं जबकि वेद प्रकाश कसेरे की आत्महत्या के मामले की जांच अभी भी पुलिस कर रही है।
लॉटरी के रुपए हजम करने के आरोप में बर्तन कारोबारी पंकज गोयल ने 6 नवंबर 2019 को धारा 420, 406, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें गवाही चल रही है और न्यायालय में सुनवाई हेतु 11 फरवरी 2026 तारीख नियत है। दूसरा गैंगस्टर के मुकदमे में सुनवाई की तिथि 2 जनवरी 2026 नियत है। आरोप है कि लोगों के साथ धोखा करके धन अर्जित करना है। गत दिनों बर्तन कारोबारी वेद प्रकाश अग्रवाल द्वारा आत्महत्या के मामले में भी रजनीश अग्रवाल पुलिस जांच का सामना कर रहे हैं।
रेडवुड क्लॉथिंग पर लगी है स्टॉक क्लीयरेंस सेल: 9690080808




























