
भगवान श्रीराम के आदर्श अनुकरणीय:पुलिस कप्तान
हापुड, सीमन (ehapunews.com): जनपद हापुड के पुलिस अधीक्षक कुँवर ज्ञानन्जय सिंह ने हापुड में कहा कि रामलीला कोई मनोरंजन का साधन नहीं है बल्कि मंच पर प्रदर्शित की जाने वाली श्री राम की लीलाएं मानव जाति को समाज में भाई चारा बनाने,परिवार में मां ,भाई,बहन तथा माता-पिता की सेवा करने का संदेश देती है।लीलाओ का अनुसरण करने से परिवार में सुख समृध्दि आती है।पुलिस अधीक्षक सोमवार की रात पत्नी सहित रामलीला मैदान में पहुंचे और उन्होंने रामलीला मैदान में स्थापित अस्थाई पुलिस चौकी का फीता काटकर उद्घाटन किया।पुलिस अधीक्षक ने पत्नी संग भगवान श्री राम,मां सीता व लक्ष्मण जी की आरती की।उन्होने रामलीला मैदान में उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते कहा कि यदि मानव वैमनस्य को त्याग कर भगवान राम के आदर्शो व सिध्दांत पर चले तो भारत एक बार फिर विश्व में सोने की चिड़िया बन सकता है।उन्होंने उपस्थित राम भक्तों से भगवान श्रीराम के आदर्शो को जीवन में अपनाने का आग्रह किया।पुलिस अधीक्षक का श्रीराम लीला समिति ने पटका पहनाकर स्वागत किया।

आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437

























