हापुड़ में धूम मची है भगवान श्री जगन्नाथ प्रभात फेरी की

0
48








हापुड़ में धूम मची है भगवान श्री जगन्नाथ प्रभात फेरी की
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा सेवा समिति हापुड़ की अगुवाई में भक्तों ने मंगलवार को हापुड़ में प्रभात फेरी निकाली। प्रभात फेरी के दौरान गोविंद चले आओ, गोपाल चले आओ के उद्‌घोष से प्रभात फेरी मार्ग गूंज उठा।
हापुड़ के स्वर्ग आश्रम रोड पर स्थित श्री बाला जी मंदिर पर समिति के कर्ता-धर्ता मंगलवार की भोर में एकत्र हुए और संकीर्तन के साथ प्रभात फेरी शुरु की। प्रभात फेरी में शामिल भक्तजन संकीर्तन करते हुए चल रहे थे। प्रभात फेरी भगवान पुरी,पन्नापुरी व नव ज्योति कालोनी में एक मिठाई वाले भक्त के आवास पर विश्राम किया, जहां संकीर्तन के बाद भक्तों में प्रसाद वितरित किए गया। प्रभात फेरी पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
प्रभात फेरी का यह सिलसिला रोजाना के विभिन्न इलाकों से 28 जून तक जारी रहेगा और 29 जून, रविवार को हापुड़ में भगवान श्री जगन्नाथ स्थ यात्रा निकाली जाएगी।

पुराना लेडीज पर्स, लिपस्टिक, इयररिंग, टॉपस, नेलपेंट लाओ छूट के साथ नया खरीद कर ले जाओ: 7055526511






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here