
सरस्वती इंस्टीट्यूट में उल्लास व सांस्कृतिक रंगों के साथ लोहड़ी का आयोजन
हापुड़, सीमन/ रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में लोहड़ी 2026 का पर्व अत्यंत हर्षोल्लास, सांस्कृतिक गरिमा और पारंपरिक उत्साह के साथ भव्य रूप से मनाया गया। यह आयोजन छात्रों, शिक्षकों, अधिकारियों एवं विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ, जिसमें पंजाबी लोक-संस्कृति, आपसी भाईचारे और सामुदायिक एकता की सशक्त झलक देखने को मिली।
कार्यक्रम की रूपरेखा अत्यंत सुव्यवस्थित एवं आकर्षक रही।
आयोजन की शुरुआत एंकर गुनजन एवं गुनिका द्वारा पारंपरिक पंजाबी बोलियों के साथ स्वागत से हुई, जिसने प्रारंभ से ही पूरे वातावरण को उल्लास, ऊर्जा और सांस्कृतिक रंगों से भर दिया। उनकी प्रभावशाली मंच-संचालन शैली ने दर्शकों को कार्यक्रम से अंत तक जोड़े रखा।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के क्रम में प्रथम नृत्य प्रस्तुति बैच 2024 की छात्राओं—चंचल, भार्गवी, प्रकृति, सिया, नव्या, प्रियाल एवं ख्याति—द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक गिद्धा नृत्य रही। रंग-बिरंगे परिधानों में सजी छात्राओं की सजीव भाव-भंगिमाएँ, तालबद्ध समन्वय और पारंपरिक नृत्य मुद्राओं ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी प्रस्तुति को उपस्थित जनसमूह से भरपूर तालियाँ और प्रशंसा प्राप्त हुई।
इसके पश्चात सांगीतिक प्रस्तुति के अंतर्गत तमन्ना, दीक्षा, रोहन राज, आदित्य मिश्रा, सारंग, ईशा, नेहल एवं नव्या द्वारा प्रस्तुत सामूहिक गीत ने कार्यक्रम को मधुरता और भावनात्मक गहराई प्रदान की। इस गीत ने लोहड़ी पर्व की सांस्कृतिक भावना और सामूहिक उल्लास को प्रभावशाली ढंग से अभिव्यक्त किया।
कार्यक्रम के अगले चरण में दूसरे नृत्य क्रम ने पुनः दर्शकों में जोश और उत्साह भर दिया। चंचल, देवेश, प्रकृति, आयुष रावत, भार्गवी, वरद, यश, तनिष्का, ख्याति एवं कविश द्वारा प्रस्तुत इस नृत्य में ऊर्जा, समन्वय और मंच-आत्मविश्वास का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिला, जिसने पूरे सभागार को तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा दिया।
इस अवसर पर संस्थान की प्रधानाचार्या डॉ. बरखा गुप्ता ने अपने संबोधन में सांस्कृतिक परंपराओं के संरक्षण, एकता को बढ़ावा देने तथा ऐसे आयोजनों में छात्रों की सक्रिय भागीदारी के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम न केवल मनोरंजन का माध्यम होते हैं, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, आपसी संवाद और संस्थागत जुड़ाव को भी सुदृढ़ करते हैं।
आयोजन का एक अत्यंत महत्वपूर्ण एवं प्रतीकात्मक क्षण पारंपरिक लोहड़ी अलाव रहा, जो कृतज्ञता, समृद्धि, सकारात्मक ऊर्जा और नए आरंभ का प्रतीक माना जाता है। इस पावन अवसर पर अलाव का विधिवत प्रज्वलन सरस्वती ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की वाइस चेयरपर्सन रम्या रामचंद्रन, एएमईटी यूनिवर्सिटी, चेन्नई की वाइस प्रेसिडेंट डॉ. दीपा राजेश, प्रधानाचार्या डॉ. बरखा गुप्ता, तथा सम्मानित संकाय सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। यह दृश्य पारंपरिक उल्लास, सांस्कृतिक गरिमा और आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण रहा, जिसने पूरे परिसर को उत्सवमय वातावरण से भर दिया।
इस अवसर पर वाइस चेयरपर्सन रम्या रामचंद्रन ने संस्थान परिवार को लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि भारतीय त्योहार हमारी सांस्कृतिक विरासत की अमूल्य धरोहर हैं, जो समाज में एकता, सहयोग और सकारात्मक सोच को सुदृढ़ करते हैं। उन्होंने सभी से ऐसे पर्व मिल-जुलकर मनाने और सांस्कृतिक मूल्यों को आत्मसात करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में संस्थान की वरिष्ठ प्रबंधन टीम की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। वरिष्ठ सलाहकार डॉ. आर. के. सहगल, जनरल मैनेजर एन. वर्धराजन, निदेशक रघुवर दत्त एवं डॉ. वाई. सी. गुप्ता की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया।
संस्थान के संस्थापक एवं चेयरमैन डॉ. जे. रामचंद्रन ने भी लोहड़ी के पावन अवसर पर समस्त सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज परिवार को हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य, सुख, समृद्धि और निरंतर प्रगति की कामना की।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें आयोजकों, छात्र परिषद सदस्यों, कलाकारों, संकाय सदस्यों एवं सभी प्रतिभागियों के अथक प्रयासों और सहयोग के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया गया। लोहड़ी 2026 का यह आयोजन सांस्कृतिक सौहार्द, परंपरा और उत्साह की अविस्मरणीय छाप छोड़ते हुए सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
1st Mall of Hapur || M. 9557396447
























