
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड के वैशाली कॉलोनी निवासी कृष्ण पाल सिंह को लोगों ने सम्मानित किया। बुलंदशहर के खुर्जा जंक्शन पर 29 तारीख को उनके द्वारा संचालित ट्रेन के सामने एक मालगाड़ी के आ जाने पर बड़ी सूझबूझ का परिचय देते हुए दुर्घटना को गठित होने से बचाया। ना जाने कितने परिवार और कितनी जिंदगियां को न्या जीवन दिया। इमरजेंसी ब्रेक लगाकर दुर्घटना को दूर करने का काम है।
जानकारी के अनुसार दिनांक 29 दिसंबर को खुर्जा सिटी एवं खुर्जा जंक्शन के बीच जब दो ट्रेन आमने-सामने आ गई तो एक ट्रेन का संचालन कर रहे हापुड़ निवासी ट्रेन चालक कृष्णपाल सिंह ने बड़ी ही सूझबूझ का परिचय देते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया। तो वहीं रेलवे द्वारा उन्हें 6 तारीख को दिल्ली में जीएम अवार्ड से जहां सम्मानित किया गया। तो वहीं हापुड़ आगमन पर कश्यप निषाद युवा जागृति संस्था के द्वारा फूल माला पहनकर मिठाई खिलाते हुए उनके सराहनीय कार्यों की तारीफ करते हुए सम्मानित करने का काम किया। इस अवसर पर महर्षि कश्यप निषाद युवा जागृति संस्था हापुड़ के अध्यक्ष पवन कश्यप ,एडवोकेट विनीत कश्यप, अनिल कश्यप डीजे वाले, घनश्याम कश्यप ,डॉक्टर सतपाल ,अशोक कश्यप, दीपक कश्यप पत्रकार, यशपाल कश्यप, डॉक्टर अनुज कश्यप ,डॉक्टर हरीश कश्यप, संजय कश्यप मुबारकपुर,सचिन कश्यप, राजेश्वर कश्यप ,राधेश्याम कश्यप,विजय कश्यप, आदेश कश्यप एडवोकेट, नेपाल कश्यप, मनोज कश्यप गोयना ,सौरभ कश्यप, मदन मस्ताना,आदि लोग मौजूद रहे।
























