हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अनलाकडाउन-3 के प्रथम लाकडाउन के पहले दिन शनिवार को पुलिस ने हापुड़ में विशेष चैकिंग अभियान चलाया और नगर के चौराहों पर वाहनों की चैकिंग की तथा ई-चालान किए गए।
यातायात प्रभारी अजयवीर सिंह ने बतायाा कि ऐसे वाहन चालक जो बेवजह घरों से निकले थे उन्हें वापिस भेजा गया और आवश्यक कार्य से निकले लोगों से पूछताछ के बाद ही उन्हें आगे जाने दिया। ऐसे वाहनों के ई-चालान किए गए जो लाकडाउन व टै्रफिक नियमों का पालन नहीं कर रह थे।

नील गगन: कच्ची घानी सरसों तेल, रिफाइण्ड सोयाबीन ऑयल:
