#Lockdown का हुआ पालन, हापुड़ में पुलिस सहायता केंद्र पर लटका ताला

0
475






हापुड़, सीमन (पंजाब केसरी): लॉकडाउन के दौरान उपभोक्ता आवश्यक वस्तुओं के लिए नहीं तरसे इसके लिए हापुड़ जिला प्रशासन ने खाद्यान, फल, दूध व सब्जी सहित उपभोक्ता वस्तुओं के वितरण की व्यापक व्यवस्था की है और हिदायत दी है कि जमाखोरों व मुनाफाखोरों तथा कालाबाजारियों को बख्शा नहीं जाएगा।

जिला प्रशासन ने हापुड़ तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत 46 व्यावसायिक प्रतिष्ठान, बाबूगढ़ में छह व्यवसायिक प्रतिष्ठान, सिंभावली में चार, गढ़मुक्तेश्वर में बारह तथा पिलखुवा में बीस व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को आवश्यक वस्तुओं की  बिक्री हेतु अधिकृत किया है। व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर निगरानी के लिए 17 अफसरों की तैनाती की है। सुबह 7 बजे से 10 बजे तक ही वितरण होगा और होम डिलीवरी देंगे। परंतु भोर होते ही इन दुकानों पर उपभोक्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी और सैनेटाइज की बात तो बहुत दूर है, लोग मास्क तक नहीं लगा रहे थे।

अतरपुरा पुलिस चौकी की जड़ में बुलंदशहर रोड, चंडी रोड, पक्काबाग चौपला, गढ़ रोड तथा मेरठ रोड पर सैंकड़ों से भी अधिक फल, सब्जी विक्रेता खड़े रहे जो पुलिस कार्यप्रणाली को ठेंगा दिखाते रहे। ये ठेले वाले आवाज लगा-लगाकर फल सब्जी बेच रहे थे। आज दोपहर को जब ये ठेले वाले घरों को लौटे तो सड़कों पर गंदगी छोड़ गए। ताजजुब तो इस बात का है कि लॉकडाउन के बाद भी सड़क पर इन्हें फल व सब्जी बेचने की इजाजत किसने दी?

हापुड़ पक्काबाग चौपला पर स्थिति पुलिस सहायता केंद्र पर तैनात पुलिसकर्मी केंद्र पर ताला लगाकर लॉकडाउन के समर्थन में चले गए।

हापुड़ में पुलिस सहायता केंद्र पर लटका ताला (छाया : सीमन)





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here