
हापुड़ पब्लिक लाइब्रेरी ग्राम पंचायत बछलौता पर लटका ताला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव बछलौता के पंचायत सचिवालय में स्थित हापुड़ पब्लिक लाइब्रेरी पर लटका ताला युवाओं के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। इसी के साथ ही अन्य कक्ष में भी ताले लटके हुए हैं जिसकी वजह से ग्रामीण बेहद परेशान है। क्षेत्रवासी जब बुधवार को पंचायत सचिवालय में स्थित लाइब्रेरी पहुंचे तो उन्होंने ताला लटका देखा। उन्होंने इसे खुलवाने की मांग की। अन्य कक्ष में भी ताले लटके हैं। नाली में तो किसी चीज के खाली टेट्रा पैक और खिड़कियों पर डिस्पोजल गिलास लगे हुए हैं। वाटर कूलर में पानी नहीं है। यह हालात पंचायत सचिवालय के हैं। ऐसे में नाराज क्षेत्रवासियों ने मामले में कार्रवाई की मांग की है।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365




























