
बाबूगढ़ हादसे की लाइव वीडियो आई सामने
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र में हुए सड़क हादसे का लाइव सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह एक गाड़ी करीब 50 मीटर फिसलती हुई आई और उसने सड़क किनारे खड़ी दो गाड़ियों को टक्कर मार दी। इस दौरान हाइवे पर धूल उड़ गई। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग एकत्र हुए जिन्होंने कार सवारों का हाल जाना।
जानकारी के अनुसार दिल्ली के भोगल निवासी अरशान अपने दोस्तों अब्दुल, रेनू व डिंपल के साथ नैनीताल के जिम कॉर्बेट में घूमने गए थे जो वापस दिल्ली लौट रहे थे। रास्ते में उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई जो बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर नए हाईवे पर हादसे का शिकार हो गई। इस दौरान चारों घायल हो गए।
मोबाइल का लाइव एक्सपीरियंस कर सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर से खरीदें: 8755132651

























