LIVE VIDEO: किसान पर फायरिंग से मची दहशत, कब होगी कार्रवाई?
हापुड़, सीमन/मोहम्मद आमिर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के कपूरपुर क्षेत्र के हापुड़-बुलंदशहर बायपास के पास दबंगों द्वारा खुलेआम फायरिंग का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि किसान पर फायरिंग की गई। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसमे दबंग की दबंगई सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं की शह पर दबंगों ने खुलेआम दिनदहाड़े फायरिंग की घटना को अंजाम दिया।
तीन लाख प्रति बीघा के हिसाब से मांगे रुपए:
क्षेत्र के गांव छज्जुपुर के किसान अभय राणा उर्फ लाला की कपूरपुर क्षेत्र के हापुड़-बुलंदशहर बाईपास पर जमीन है। जमीन पर प्लाटिंग की जा रही है। हालांकि सूत्र बताते हैं कि यह प्लाटिंग पूरी तरह अवैध है। ऐसे में जिला पंचायत ने मामले में नक्शा पास कराने के लिए कहा लेकिन किसान ने नक्शा पास नहीं कराया। इसके बाद रुपए देने के लिए किसान पर दबाव बनाया गया। जिम्मेदारों पर तीन लाख रुपए प्रति बीघा के हिसाब से पैसे मांगने का आरोप है लेकिन किसान ने रुपए देने से इनकार कर दिया। शुक्रवार को किसान साथियों के साथ प्लॉटिंग पर खड़ा था। तभी दबंग पहुंचे और काली गाड़ी से उतरकर वह किसान की ओर बढ़े। तभी गनर ने छह राउंड फायरिंग की जिससे आसपास मौजूद लोगों में दहशत की स्थिति बन गई। इस घटना से पुलिस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं अधिकारियों की भूमिका भी सवालों के घेरे में हैं।
अधिकारियों की शह पर हो रही अवैध प्लाटिंग:
आपको बताते चले कि मसूरी से लेकर गुलावठी तक अवैध प्लॉटिंग की भरमार है। अधिकारियों की शह पर अवैध प्लाटिंग का धंधा पनप रहा है। अधिकारी अपनी जेब गर्म कर यहां पर अवैध प्लाटिंग को बढ़ावा दे रहे हैं। सीसीटीवी यह बताने के लिए काफी है कि दबंगों के हौंसले इस कदर बुलंद है कि उन्हें कानून का ज़रा भी खौफ नहीं है।
पुलिस तथा जिला पंचायत की भूमिका सवालों में:
किसान पर इस तरफ फायरिंग करना कानून व्यवस्था को लेकर प्रश्न चिन्ह बना हुआ है। यदि इस फायरिंग में किसी की जान चली जाती तो जिम्मेदार कौन होता?मामले में खाकी की भूमिका के साथ-साथ जिला पंचायत के अधिकारियों तथा जिम्मेदारों की भी जांच होनी चाहिए। आखिर गनर को क्यों फायरिंग करनी पड़ी? यह प्रश्न चिन्ह बना हुआ है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
