VIDEO: LIVE RESCUE: गंगा में डूब रहे दो दोस्तों को बचाया

0
97









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के लठीरा में गंगा स्नान के दौरान दो दोस्त अचानक डूब गए जिन्हें मौके पर मौजूद नाविकों और गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया. लाइव रेस्क्यू का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें गोताखोरों को सराहा जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार डीपी निषाद ने एक दिन में तीन से ज्यादा लोगों की जान बचाई.
बता दें कि गांव लठीरा में गंगा के कच्चे घाट हैं जहां पर लोग गंगा स्नान के लिए पहुंचते हैं. यहां बैरिकेडिंग ना होने की वजह से लोग अक्सर गहरे पानी में पहुंच जाते हैं जिसकी वजह से वह डूब जाते हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के संजीव, साहिल, ऋतिक अरविंद, राहुल, जगदीश और मनोज गंगा स्नान के लिए लठीरा पहुंचे जहां दो दोस्त अचानक डूबने लगे. अन्य साथियों ने जब शोर मचाया तो मौके पर मौजूद नाविक एवं गोताखोर डीपी निषाद, गोताखोर हिमांशु, भोपाल, मनीष, सनी और दीपांशु केवट ने देर किए बिना गंगा में छलांग लगा दी. डूब रहे दोनों दोस्तों को सकुशल बाहर निकाला गया.





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here