
शिक्षा मंत्री के हादसे का लाइव सीसीटीवी आया सामने
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को हुए सड़क हादसे में उत्तर प्रदेश में शिक्षा मंत्री गुलाब देवी समेत दो लोग घायल हो गए। मामले से जुड़ा लाइव सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। लाइव वीडियो में देखा जा सकता है कि एक काले रंग की गाड़ी रिवर्स हो रही थी। तभी पीछे से आई सफेद रंग की कार के चालक ने अचानक ब्रेक मारे जिसके बाद पीछे चल रही काले रंग की गाड़ी आगे रुकी सफेद रंग की कार से टकरा गई। इसी बीच शिक्षा मंत्री की गाड़ी के काफिले में शामिल एस्कॉर्ट गाड़ी काले रंग की गाड़ी से टकरा गई और मंत्री की गाड़ी एस्कॉर्ट गाड़ी से भिड़ गई। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सड़क हादसे के दौरान पुलिसकर्मियों ने तुरंत मोर्चा संभाला और अधिकारियों को अवगत कराया। शिक्षा मंत्री समेत दोनों को अस्पताल पहुंचाया। मामले की जांच अभी भी जारी है। शिक्षा मंत्री का उपचार रामा अस्पताल में चल रहा है।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025
