VIDEO: कागजों में हो रही हैंडपंप की मरम्मत, लोग प्यासे लौटने को मजबूर

0
176









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ में हर तरफ भ्रष्टाचार नजर आ रहा है जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. वैसे तो हैंडपंपों की मरम्मत के नाम पर ठीक-ठाक रुपए खर्च किए जाते हैं लेकिन इन पैसों से सिर्फ जेब गर्म की जा रही है और राजस्व को चूना लगाया जा रहा है. आपको बता दें कि जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ छावनी में स्थित कब्रिस्तान में लगा हैंडपंप खराब होने से लोगों को प्यासा ही लौटना पड़ रहा है.

जिले का अधिकतम तापमान 46 डिग्री को छू चुका है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि गर्मी में निकलने वाले लोगों के लिए जगह-जगह लगाए गए इन हैंडपंपों का पानी अमृत से कम नहीं है लेकिन जब हैंडपंप को खींचा जाता है तो उसमें पानी ही नहीं आता. कब्रिस्तान में लगे हैंडपंप की भी कुछ यही कहानी है जिससे लोगों को निराशा के साथ प्यासा ही लौटना पड़ रहा है और पानी के लिए यहां-वहां भटकना पड़ रहा है. बता दें कि हैंडपंपों की मरम्मत के लिए प्रत्येक महीने हजारों रुपए खर्च किए जाते हैं लेकिन अधिकारी इन पैसों को डकार रहे हैं जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है.






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here