VIDEO: LIVE ACCIDENT: आमने सामने की टक्कर के बाद हवा में उड़े बाइक सवार

0
436









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ की मोदीनगर रोड पर मंगलवार की सुबह करीब सात बजकर 26 मिनट पर एक कार और बाइक की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। यह सड़क दुर्घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि हादसा कितना भयंकर था कि टक्कर के बाद बाइक सवार चारों हवा में उड़ गए।
गाजियाबाद के मुरादनगर के मौहल्ला नूरगंज निवासी 38 वर्षीय सलमान पुत्र शौकत अपनी 35 वर्षीय पत्नी सबाना, दो बेटी सात वर्षीय आफिया व अज्जा के साथ बाइक से जा रहा था। जैसे ही बाइक मोदीनगर रोड पर स्थित बदनौली मोड़ के पास पहुंची तो कार की चपेट में आने से सलमान और अज्जा की मौत हो गई।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लिया है और जांच शुरु कर दी है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here