हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : यह दूसरा मामली है जब शराब एमआरपी से ऊंचे दामों पर बेचना प्रकाश में आया है। आबकारी विभाग शराब के ठेके के सैल्समैन के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज क है।
गढ़मुक्तेश्वर में स्याना चौपला के शराब के ठेके पर एमआरपी से अधिक दामों पर शराब बेचने की जानकीर मिली थी। आबकारी निरीक्षक आशुतोष दूबे ने छापा मार कर स्याना चौपला पर देशी मदिरा का पव्वा एमआरपी रेट से ऊंचे दामों पर बेचता पकड़ा गया। आबकारी विभागन ने सेल्समैन अल्लाह बख्शपुर के सुशील कुमार के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।
अब घर बैठे कराएं इंश्योरेंस: 9756129288
