हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): नगरीय निकाय के लिए मतदान दिवस 11 मई सिर पर होने से पुलिस ने शराब के धंधेबाजों के विरूद्ध धर पकड़ अभियान को तेज गति प्रदान की है जिससे पुलिस शराब पकड़ने व धंधेबाजों को जेल भेज रही है। जनपदीय पुलिस ने धंधेबाजों को पकड़ कर भारी मात्रा में शराब बरामद की है।
थाना पिलखुवा पुलिस ने जनपद मेरठ के कस्बा सरधना के बुद्ध बाजार के साजेब व सुहेल को धर दबोचा, जो अपाची बाइक पर शराब सप्लाई करने आए थे। पुलिस ने हरियाणा मार्का की अंग्रेजी शराब के 96 पव्वे बरामद किए हैं।
हापुड़ पुलिस ने चन्द्रलोक कालोनी हापुड़ में किराए के मकान में रहने वाले रोहित, मेरठ के गांव रहमापुर के शिवकुमार जाटव, हस्तिनापुर के सनी जाटव को पकड़ कर शिवकुमार व सनी से 200 लीटर कच्ची शराब व रोहित से 46 पव्वे देशी शराब के बरामद किए हैं। बहादुरगढ़ पुलिस ने शंकर टीला के पप्पन से 25 लीटर कच्ची शराब मिली है।
धौलाना पुलिस ने गांव पिपलेड़ा के अबरार को देहरा बम्बे से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 225 पव्वे अवैध शराब के बरामद किए है। अबरार पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं।
बाबूगढ़ पुलिस ने अयादनगर दक्षिणी के रोहताश को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ धर दबोचा। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि आर्थिक लाभ कमाने के लिए वे शराब के धंधे में उतरे हैं।
Admission Open Now for SA International School : 9625816920