ड्राई डे पर शराब बिकती मिली
हापुड सीमन (ehapurnews.com): ड्राई डे पर आबकारी टीम ने शराब बिकते हुए पकड़ ली । आबकारी निरीक्षक प्रियंका गुप्ता ने विभागीय स्टाफ के साथ थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत नया गांव,रविदास चौक, मीरा रेती में दबिश दी। दबिश के दौरान अभियुक्त हरीश की दुकान से 35 पव्वा देसी शराब मिस इंडिया कुल मात्रा 7ली॰ बरामद हुई। अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60 आ॰अधि॰ मे थाना गढ़मुक्तेश्वर में मुकदमा दर्ज कराया गया।