हापुड़ में 252 दुकानों से बिकेगी शराब व बीयर, आवंटित हुई दुकानें
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में गुरुवार को शराब की बिक्री हेतु दुकानों का आवंटन ई लाटरी के माध्यम से आबकारी की नीति के अनुसार किया गया। जनपद हापुड़ में शराब बेचने के इच्छुक 1399 आवेदन कर्ताओं ने 3002 आवेदन दाखिल किए। आवेदन कर्ताओं के डोक्यूमेंटस आबकारी विभाग ने चैक किए। ई लाटरी के माध्यम से 7 माडल शाप, 104 कम्पोजिट दुकान तथा 141 देशी शराब की दुकानें आवंटित की गई।
वर्ष 2025-2026 के लिए जनपद हापुड़ में शराब की बिक्री हेतु दुकानों के आवंटन के लिए गुरुरवार को हापुड़ के ब्रह्मादेवी विद्यालय सभागार में विशेष व्यवस्थाएं की गई। सभागार में जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, जिला आबकारी अधिकारी प्रकाश सिंह तथा व्यापारी आदि एकत्र हुए। सभी की उपस्थिति में ई लाटरी द्वारा जनपद हापुड़ में शराब की 252 दुकानें आवंटित की गई।
जनपद में विभिन्न श्रेणियों में शराब की 252 दुकानों के लिए तीन हजार से अधिक आवेदन आए । इसमें महिला आवेदकों की संख्या भी अच्छी खासी रही। आवेदनों की विभागीय अधिकारियों ने जांच की। प्रदेश सरकार ने नई आबकारी नीति 2025-26 के लिए बड़ा बदलाव किया है। छह वर्ष बाद शत प्रतिशत दुकानों का आवंटन नए सिरे से ई-लाटरी के ‘माध्यम से किया गया है। इस बार कंपोजिट दुकान खोली जाएगी, जहां बीयर और शराब दोनों की बिक्री होगी। पहले बीयर की दुकानें अलग खोली जाती थी। दुकान के लिए ऑन लाइन आवेदन लिए गए थे।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457


