समाज सेवा में लायंस सदैव अग्रणी रहेगा:अतुल चौकड़ायत
हापुड सीमन (ehapurnews.com): लायंस क्लब हापुड़ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अतुल चौकड़ायत ने कहा कि लांयस क्लब सामाजिक व अन्य कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेता हैं,जिस कारण पूरी दुनिया में लांयस क्लब हर क्षेत्र में अग्रणी हैं।हापुड़ लायंस क्लब द्वारा भी सात स्थायी सेवा कार्य चल रहे हैं।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष अतुल चौकड़ायत मनोहर रीजेंसी में लायसं क्लब हापुड़ के अधिष्ठापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी दी गई है, उसे वह कर्तव्य निष्ठा व सभी के सहयोग से निभाएंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गर्वनर रजनेश गोयल ने कहा कि लायंस क्लब अपनी स्थापना वर्ष 1917 से ही समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। क्लब की विश्व के 210 देशों में शाखाएं हैं। लायंस क्लब हापुड़ की शाखा क्लब के उद्देश्यों को बखूबी से पूरा करने का कार्य करती है,आगे भी नई टीम बेहतर काम करेंगी।लायंस क्लब हापुड़ के चार्टर सदस्यों को शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में अधिष्ठापन चेयरमैन अशोक कुमार गुप्ता, केनोट स्पीकर विजय गोयल, एलसीआईएफ एरिया लीडर विनय मित्तल, अधिष्ठापन ऑफिसर पंकज बिजलवान, क्लब के एसवीडीजी ए के मित्तल, गेस्ट ऑफ ऑनर विनय सिसौदिया आदि ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि हम लायंस क्लब के उद्देश्यों के अनुरूप कार्य कर रहे है।
कार्यक्रम में क्लब के पूर्व चेयरमैन संजय कृपाल ने क्लब की कार्यों की रिपोर्ट पेश की। वहीं कार्यक्रम में क्लब के कार्यों में अहम योगदान करने वाले सहयोगियों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन प्रदीप गुप्ता ने किया। नवनिर्वाचित सचिव राजीव कुमार सिंघल व कोषाध्यक्ष विजय गोयल ने भी सभी का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर चक्रवर्ती गर्ग, अखिलेश गर्ग , प्रमोद गर्ग ,अशोक चौकड़ायत,सचिन सिंहल , अनिल अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, संजीव कुमार, अशोक माहेश्वरी, जितेंद्र माहेश्वरी, आनंद आर्य, अजय मित्तल, हिमांशु गोयल, विशाल गोयल आदि मौजूद थे।