लायंस ने किया नई एम्बुलेंस का लोकार्पण
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):लायंस क्लब हापुड ने नागरिकों की सुविधा के लिए एक नई एम्बुलेंस का शुभारंभ किया है,जिसका लोकार्पण सोमवार की सुबह मंदिर के पुजारी ने विधि विधान के साथ के साथ किया और नारियल तोड़ा।एम्बुलेंस का लोग लाभ ले सकते है।इस अवसर पर लायंस बंधु उपस्थित थे।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025
