लायन्स ने लोगों को पिलाया शीतल पानी
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):लायंस क्लब हापुङ ग्रेटर के तत्वावधान में सोमवार को लायन्स बंधुओं ने जैना टाकीज के निकट ठंडे दूध व रूह अफजाह के शर्बत का वितरण राहगीरों को किया जिसे पीकर इस भीषण गर्मी में लोगों ने राहत महसूस की।हीट वेव के दौरान जल सेवा ही श्रेष्ठ सेवा है।
कार्यक्रम संयोजक अध्यक्ष लायन विवेक अग्रवाल एवं रीजन चेयरपर्सन लायन अनुज गोयल रहे।
कार्यक्रम में जोन चेयरपर्सन लायन अनुज मित्तल,लायन विजय वर्मा, आनंद प्रकाश गर्ग,नितिन गुप्ता,विकास गर्ग,राजीव जैन,सुधीर गुप्ता जी आदि उपस्तिथ रहे।
PURE MOTORCYCLING THE CLASSIC 350. Down payment: 11000/-. 82919558789