हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : लायंस क्लब हापुड़ स्टार के सदस्य लॉयन विशाल मल्होत्रा को डिस्ट्रिक्ट 321 C1 में जॉन चेयर पर्सन पद की ज़िम्मेदारी मिली है जिसके बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा है. लायंस क्लब इंटरनेशनल विश्व के 200 से अधिक देशों में कार्यरत एक सामाजिक सेवा संस्था है जिसके 14 लाख से अधिक सदस्य विश्वभर में है जो समाज सेवा के क्षेत्र में एक अहम भूमिका निभा रहे हैं.
टिफ़िन, Shakes और स्नैक्स के लिए करें: 9358234622




























