हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव मतनौरा में आठ मई को करंट से झुलसे लाइनमैन की शनिवार की सुबह दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके बाद परिवार में मातम छा गया और परिजनों ने विभाग पर कोई सहायता ना करने का आरोप लगाया. मृतक लाइनमैन का शव शनिवार की शाम करीब 6:00 बजे हापुड़ लाया जाएगा.
बता दें कि आठ मई को मतनौरा में किसानों ने विद्युत आपूर्ति ठप होने की शिकायत की जिसके बाद लाइनमैन श्री राम ने प्रभावित आपूर्ति की सप्लाई को ठीक करने के लिए दत्तियाना बिजली घर से शटडाउन ले लिया और अपने बेटे अमन को विद्युत आपूर्ति चालू करने के लिए पोल पर चढ़ा दिया. जैसे ही अमन ने विद्युत सप्लाई करने का काम शुरू किया वह करंट की चपेट में आ गया. अमन इस दौरान झुलस कर नीचे आ पड़ा और उसे मेरठ में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था को देखते हुए घायल को दिल्ली के लिए रेफर कर दिया. दिल्ली के एक अस्पताल में शनिवार की सुबह अमन ने दम तोड़ दिया. परिजनों में जबरदस्त आक्रोश है जिन्होंने विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
एलर्जी, चर्म रोग व झड़ते बालों की समस्याओं के लिए सम्पर्क करें: 9837509509
