जीवन बीमा निगम अभिकर्ता कार्यालय का शुभारंभ हुआ
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (ehapurnews.com): बुधवार को श्रीराम कॉम्प्लेक्स, तहसील चौराहा पर निशा जैन (चेयरमैन क्लब सदस्य) जीवन बीमा निगम अभिकर्ता कार्यालय का शुभारंभ हवन-पूजन के साथ हुआ। निशा जैन ने बताया कि इस कार्यालय पर जीवन बीमा निगम पॉलिसी की जानकारी तथा जीवन बीमा किस्त आदि जमा करने के कार्य किए जाएंगे। इस अवसर पर प्रवीण जैन, सुरेश चन्द जैन, सोमलता जैन, संदीप जैन, प्रिंयाशु जैन, तान्या जैन, वशिका जैन आदि उपस्थित थे।