
हापुड़ में कड़ाके की सर्दी से जनजीवन अस्त-व्यस्त
हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में जबरदस्त कोहरा छाया हुआ है। कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार भी थम गई है। जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। ऐसे में लोग घरों में कैद है। हाथ सेक कर सर्दी से राहत महसूस कर रहे हैं।
हापुड़ में गिरता पारा लोगों के लिए आफत बना हुआ है। कड़ाके की सर्दी से लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं। भयंकर कोहरे के कारण दृश्यता काफी ज्यादा प्रभावित है जिसकी वजह से वाहन चालकों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोहरे में वाहन चालक संभल कर चले, ऐसे में जगह-जगह अनाउंसमेंट की जा रही हैं। बाबूगढ़ के मेन चौराहे पर पुलिस चौकी पर लाउडस्पीकर के माध्यम से वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है। कोहरे के साथ पाला भी पड़ा है जिससे लोगों की मुसीबतें और ज्यादा बढ़ गई हैं। सुन्न कर देने वाली बर्फीली हवाओं से चिकित्सकों ने बचने की सलाह दी है।
रुकी हुई ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन को घर बैठे करें पूरा: 7599997706

























