हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ की न्यायालय ने दो हत्यारोपियों को आजीवन सश्रम कारावास तथा 13,000 व 10,000 के अर्थदंड से दंडित किया है। बता दें कि मामला साल 2019 का है जब 7 जनवरी को रविंद्र तथा अजय निवासी सेंगेवाला गढ़मुक्तेश्वर ने मोहल्ला निवासी विक्रम की चाकू से वार कर हत्या कर दी थी। गढ़ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की जिसके पश्चात सुनवाई न्यायालय में चली जहां न्यायालय ने दोनों आरोपियों को दोषी मानते हुए आजीवन सश्रम कारावास तथा रविंद्र को 13,000 व अजय को 10,000 के अर्थदंड से दंडित किया है।