हत्यारे तीन सगे भाइयों को आजीवन कारावास व अर्थदण्ड
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड कोतवाली के गांव सरावा में वर्ष-2018 में प्रमोद त्यागी की हुई हत्या के आरोपी तीन सगे भाइयों को दोषी मानते हुए न्यायालय ने आजीवन कारावास व 22-22 हजार रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया है।
पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के अन्तर्गत आरोपियों को न्यूनतम समय में सजा दिलाए जाने के क्रम में हापुड़ पुलिस द्वारा मा0 न्यायालय में प्रभावी, सशक्त पैरवी करते हुए 03 हत्यारोपियों (सगे भाईयों) को आजीवन सश्रम कारावास व 22-22 हजार रुपये (कुल 66,000/- रु0) के अर्थदण्ड से दंडित कराया है।
सर्दी से बचने के लिए मात्र 599/- में जैकेट: 8191820867

