हत्या के दो अभियुक्तो को आजीवन कैद तथा 70-70 हजार रूपए का अर्थदण्ड

0
55







हत्या के दो अभियुक्तो को आजीवन कैद तथा 70-70 हजार रूपए का अर्थदण्ड
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):न्यायालय ने हत्या के दो अभियुक्तो को आजीवन कारावास तथा 70-70 हजार रूपए के अर्थदण्ड की सजा दी है।
ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के अन्तर्गत आरोपियों को न्यूनतम समय में सजा दिलाए जाने के क्रम में हापुड़ पुलिस द्वारा न्यायालय में प्रभावी, सशक्त पैरवी करते हुए दो हत्यारोपियों को आजीवन कारावास व 70-70 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दंडित कराया गया है।अभियुक्त गढ़मुक्तेश्वर के सरूरपुर का राजू व बुलन्दशहर के गांव गेसूपुर का गौतम है।पुलिस के अनुसार अभियुक्तो ने 12 फरवरी -2021 को गढ़मुक्तेश्वर के गांव नानपुर के रामकुमार उर्फ मोनू की गला काटकर हत्या कर दी थी।

लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here