हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : मंडी परिसर में आढ़तियों व व्यापारियों द्वारा कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन न करने तथा मंडी लाइसेंस में निर्धारित शर्तों का पालन न करने के आरोप में मंडी अधिनियम एवं मंडी परिसर के निदेशक द्वारा निर्गत निर्देशों का पालन न करने के कारण मंडी परिसर के 84 व्यापारियों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए है। ऐसे व्यापारी जिनके लाइसेंस निरस्त हो चुके है उन्हें तत्काल मंडी परिसर से बाहर जाने का निर्देश दिया गया है।


Property Mela: खरीदें प्लॉट व फ्लैट, कॉल करें 9540030099
