हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव बक्सर नहर पटरी के पास बुधवार की रात को एक तेंदुआ दिखने से राहगीरों में हड़कंप मच गया। मामले से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वन विभाग की टीम बुधवार की रात गांव में पहुंची और तेंदुए की तलाश के लिए जांच की लेकिन वन विभाग की टीम को सफलता हाथ ना लगी।
जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात सिंभावली क्षेत्र के गांव बक्सर में स्थित रेगुलेटर के पास का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल वीडियो के अनुसार दावा किया जा रहा है कि एक तेंदुआ सड़क किनारे टहल रहा था। हरोड़ा की तरफ से एक वाहन आ रहा था तो उसमे सवार लोगों ने तेंदुए का वीडियो बनाना शुरू किया और कुछ ही देर के बाद तेंदुआ नहर में चला गया। वीडियो देखकर ग्रामीणों में दहशत की स्थिति बनी हुई है। रात के समय सभी आने जाने से कतरा रहे हैं। लोगों ने वन विभाग को मामले से अवगत कराया। इसके बाद वन दरोगा गौरव मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। फिलहाल तेंदुए की तलाश की जा रही है।
VIDEO: हापुड़: SUPER 99 लेकर आएं हैं SUPER PRODUCTS, कॉल करें: 6396676540




























